0 शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने की दी गई हिदायत
0 रात्रि मे अनावश्यक संदिग्ध घुमने वालो पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही
कोरबा । पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा शहर
मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाशो पर सतत निगरानी रखने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारीगणों को निर्देशित किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र के गुण्डे, निगरानी बदमाशो को तलब कर थाना बुलाया गया जिसमें निगरानी बदमाश 01. अनिल उर्फ तोतरू पिता राम प्रसाद घसिया उम्र 30 वर्ष सा0 मोतीसागर पारा कोरबा 02. छोटे लाल पिता चंदूलाल यादव उम्र 48 वर्ष सा. बैष्णो दरबार सीतामणी कोरबा 03. अमर सिंह पिता नान्ही सिंह खुटिया उम्र 35 वर्ष सा. मोतीसागरपारा कोरबा 04. उमेश बराई पिता मनिकम बरई उम्र 24 वर्ष सा. मोतीसागरपारा कोरबा व गुण्डा बदमाश 01. रिजवान पिता हाजी मोह0 मुसलमान उम्र 24 वर्ष सा. मधु स्वीटस गली पुराना बस स्टैण्ड के पास कोरबा 02. हुसैन खान पिता सुझान खान उम्र 27 वर्ष सा. रानी रोड़ पुरानी बस्ती कोरबा 03. अजय सोनी पितारामगोपाल सोनी उम्र 26 वर्ष सा. वैष्णो दरबार मंदिर के पास 04. सतीष केंवट पिता गोरे लाल केंवट उम्र 25 वर्ष सा. सीतामणी मछली पसरा के पास कोरबा 05. विशाल साहू पिता ईश्वर प्रसाद साहू उम्र 21 वर्ष सा0 पुरानी बस्ती कोरबा थाना कोतवाली, जिला-कोरबा (छ.ग.) उपस्थित आये, जिन्हे शांति पूर्वक जीवन यापन करने एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हिदायत दी गई । शहर में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुये शहरो मे पुलिस सख्त हो चुकी है, किसी भी तरह की बदमाशी या असमाजिके गतिविधि बर्दाश्त नही की जायेगी साथ ही शहर में बिना आवश्यक कार्य के रात्रि मे घुमने वाले लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
[metaslider id="347522"]