गरीब कल्याण अन्न योजना मार्च 2022 तक बढ़ाई गई, 80 करोड़ गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज

मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM-GKAY) को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है। अभी इस योजना की मियाद 30 नवंबर 2021 को समाप्त हो रही थी। इसका मतलब यह है कि देश के 80 करोड़ से अधिक गरीबों को मार्च 2022 तक मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। PM-GKAY के तहत हर परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है। माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले खाद्य सचिव ने एक बयान में कहा था कि PM-GKAY को आगे बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस पर विपक्षी नेताओं ने हल्ला मचाया था, लेकिन अब बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह बड़ा फैसला कर लिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]