CG NEWS : रात में पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित आदिवासी ग्रामीण पहुंचे थाने

कांकेर,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के भैंसगांव, कानागांव और मुरागांव के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को कोतवाली थाने पहुंचे। उनका आरोप था कि पुलिस ने देर रात गांव से 5-6 लोगों को जबरन उठा लिया, जबकि वे निर्दोष किसान हैं और किसी भी नक्सली गतिविधि में शामिल नहीं हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि पकड़े गए सभी लोग खेती-किसानी करते हैं और पुलिस द्वारा बिना किसी ठोस सबूत के उन्हें ले जाया गया है। इस कार्रवाई से गुस्साए ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और पुलिस से जवाब मांगने लगे।

वहीं, पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बताया कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के आधार पर ही लोगों को पकड़ा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों को आश्वासन दिए जाने के बाद वे वापस लौट गए, लेकिन इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।