जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार, नगदी रकम 21,000/-रूपये किया गया जप्त

रायपुर, 09 मार्च (वेदांत समाचार)। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।


इसी तारतम्य में दिनांक 08.03.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम भरेंगाभाठा खार पास कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान में जाकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान जुआ खेलते 08 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 21,000/- रूपये, 52 पत्ती ताश, 05 नग मोबाईल फोन तथा 04 नग मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 88/25 धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 3(2) छत्तीसगढ राज्य जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. प्रवीण कोशले पिता हरिलाल कोशले उम्र 24 वर्ष निवासी भरेंगाभाठा थाना अभनपुर जिला रायपुर।

02. मयंक सिन्हा पिता अमर नाथ सिन्हा उम्र 26 वर्ष निवासी केसरा थाना रानीतराई जिला दुर्ग।

03. प्रदीप कोशले पिता तुकाराम कोशले उम्र 26 वर्ष निवासी भरेंगाभाठा थाना अभनपुर जिला रायपुर।

04. हरवंश कोशले पिता धनीराम कोशले उम्र 40 वर्ष निवासी भरेंगाभाठा थाना अभनपुर जिला रायपुर।

05. राकेश कुमार गायकवाड पिता अगसदास गायकवाड उम्र 37 वर्ष निवासी भरेंगाभाठा थाना अभनपुर जिला रायपुर।

06. ज्ञानदास गायकवाड पिता आधार गायकवाड उम्र 55 वर्ष साकिन भरेंगाभाठा थाना अभनपुर जिला रायपुर।

07. नरोत्तम भारती पिता दुकलहा भारती उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम झांकी थाना अभनपुर जिला रायपुर।

08. विजय पाल पिता बराती पाल उम्र 50 वर्ष निवासी तेलीबांधा पुरैना जिला रायपुर।

कार्यवाही में अभिषेक चतुर्वेदी (परि. भा.पु.से.) थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि. शंकर लाल ध्रुव, फूलचंद भगत, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, आशीष त्रिवेदी, आर. धनेश्वर कुर्रे, राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू तथा थाना अभनपुर से प्र.आर. सुभान खान, अविनाश एवं सुधीर तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।