रायपुर21 नवंबर (वेदांत समाचार)। सिविल लाइन स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय की आर्ट गैलरी में विश्व विरासत सप्ताह 19 से 25 नवंबर तक एक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के उत्खनित पुरास्थलों और कलाकृतियों पर केंद्रित है।
इस प्रदर्शनी में आपको प्रदेश के पुरातत्विक स्थलों जैसे तरीघाट , जमराव उतखनन आदि के विषय में जानने मिलेगा साथ ही यहां से प्राप्त मूर्तियों , शिल्पों की अद्भुत कलाकृती भी देखने मिलेगी। प्रदर्शनी में सिरपुर , सरगुजा , दंतेवाड़ा , जांजगीर-चांपा , धमतरी में स्थित 7 – 13 वी शताब्दी की मूर्तियां , मंदिर भी देखने का अवसर प्राप्त होगा। प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 तक है और एंट्री का भी कोई शुल्क नहीं है
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]