रायपुर21 नवंबर (वेदांत समाचार)। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर रेलवे काफी सजग है। यही कारण है कि अब राजधानी के रेलवे स्टेशन में महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं, जहां महिलाएं सुरक्षित बैठकर ट्रेन का इंतजार कर सकेंगे। इस सुविधा के बाद अब महिलाओं को प्लेटफार्म में खड़े होकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
स्टेशन में 20 से 30 सीटों का एक वेटिंग स्पेस यानी कि एरिया तैयार किया जा रहा है, जहां पर महिलाओं के लिए बैठने के साथ-साथ अन्य कई सुविधाएं होंगी। यहां पर महिलाओं को हवा, पानी और मोबाइल चार्जर करने की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही सुरक्षा का भी विशेष इंतजाम किया जाएगा ।यह वेटिंग एरिया खासकर अकेले सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से तैयार किया जा रहा है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]