बिलासपुर – स्वच्छता में बिलासपुर ने इतिहास रचते हुए एक साथ दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है। अपना परचम लहराते हुए सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में पूरे देश में बिलासपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जिसमें पुरस्कार के रूप में बिलासपुर ननि को ढाई करोड़ मिले है,यह अवार्ड पाने वाला बिलासपुर पूरे छत्तीसगढ़ का इकलौता शहर है।इसके अलावा गार्बेज फ्री सिटी में बिलासपुर को 3 स्टार रैंकिंग मिला है।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अपने अभूतपूर्व प्रदर्शन को दोहराते हुए 4320 शहरों में बिलासपुर ने टाॅप 25 में जगह बनाते हुए पूरे देश में 21 वां स्थान हासिल किया है। सीवरों और सैप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई को रोकना और उनकी मशीन से सफाई को बढ़ावा देने को उद्देश्य से केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्वारा “सफ़ाई मित्र सुरक्षा चैलेंज” की शुरूआत की गई ,जिसमें देशभर के 243 नगरीय निकायों को शामिल किया गया । इस कार्यक्रम के तहत यह सुनिश्चित करने की कोशिश की गई की किसी भी व्यक्ति को सीवर या सैप्टिक टैंक में प्रवेश करने की आवश्यकता न पड़े, जब तक कि अधिक से अधिक सार्वजनिक स्वच्छता के हित में पूरी तरह से आवश्यक नहीं हो और अगर सैप्टिक टैंक या सीवर में मानव द्वारा सफ़ाई अति आवश्यक हो तो संबधित सफाई कर्मी टैंक में पूरे सुरक्षा उपकरणों के साथ उतरे ताकि कर्मी की जान खतरे में ना पड़े।
- सर्वेक्षण में भी टाॅप 25 में बिलासपुर, 21 वां स्थान
- अहमदनगर, शिमला, देहरादून जैसे शहर पिछड़े
- सफाईकर्मियों की सुरक्षा का भी रखा गया ध्यान
[metaslider id="347522"]