IND vs NZ: न्यूजीलैंड के दिग्गज ने हर्षल पटेल को बताया ‘खतरनाक’, कहा- बुमराह के साथ जोड़ी होगी हिट

टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला टीम इंडिया अब टी20 सीरीज में ले रही है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. जयपुर में पांच विकेट की जीत के बाद टीम इंडिया ने शुक्रवार को रांची में भी न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी. रांची में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) जो अपने डेब्यू मैच ही मैन ऑफ द मैच बन गए.

आईपीएल के स्टार तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार डेब्यू किया. पटेल की गेंदों के सामने कीवी बल्लेबाजों के पसीने छूट गए. पटेल ने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच रहे. हर्षल पटेल ने ओपनिंग बल्लेबाज डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स का अहम विकेट हासिल किया जिससे कीवी टीम 152 रन ही बना सकी.

विटोरी हुए हर्षल पटेल के मुरीद

हर्षल की गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के दिग्गज डैनियाल विटोरी (Daniel Vittori) काफी प्रभावित नजर आए. विटोरी ने कहा कि डेथ ओवर में हर्षल पटेल टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो चुके हैं. विटोरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, ‘टी20 क्रिकेट में अंतिम ओवर बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं. अगर हर्षल पटेल के पास वह काबिलियत है जो जसप्रीत बुमराह के पास है तो यह T20 क्रिकेट में टीम इंडिया के पास बिल्कुल नए तरह का अंदाज लेकर आएगा.’

डैनियाल विटोरी ने आगे कहा, ‘आपके शुरू के 6 ओवर और ज्यादा आक्रामक हो सकते हैं आप शुरुआत में एक स्पेशलिस्ट को रख सकते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि बाकी के अंतिम ओवरों में किया किया जाना चाहिए. अंतिम ओवरों में अच्छा प्रदर्शन हर कोई बॉलर नहीं कर सकता और अगर भारत के पास बुमराह और हर्षल पटेल है तो फिर यह टीम बहुत खतरनाक बन जाएगी.’

डेब्यू से खुश हैं हर्षल पटेल

उन्होंने मैच के बाद कहा ,‘मुझे पता था कि मैं शीर्ष स्तर पर खेल सकता हूं. मैं शीर्ष स्तर पर बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मै अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रयोग करने के लिये मेहनत कर रहा था. मुझे एक पल को भी नहीं लगा कि भारतीय टीम में पदार्पण नहीं कर सकूंगा.’ उन्होंने कहा ,‘तेज गेंदबाज को रफ्तार चाहिये लेकिन मुझे लगा कि मैं 135 किमी प्रति घंटे से ज्यादा तेज गेंद नहीं फेंक सकता. बहुत कोशिश करने पर 140 लेकिन उससे ज्यादा नहीं. फिर मैने दूसरी चीजों पर फोकस किया और अपने कौशल को निखारा.’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]