रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट, पटरी से उतरा इंजन…

नक्सलियों का हाथ होने की आशंका

धनबाद20 नवंबर (वेदांत समाचार)। झारखंड के धनबाद में रेलवे ट्रैक पर बम विस्फोट करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद डीजल लोकोमोटिव का इंजन पटरी से नीचे उतर गया। रेलवे अधिकारी ने यह जानकारी दी है। प्राप्त सूचना के अनुसार, नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि, किसी नक्सली संगठनों ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। राहत की बात है कि इस वारदात में किसी की मौत या चोट नहीं आई है। मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन पहुंच चुके हैं और ट्रैक को सुधारने का काम चल रहा है।

माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य और एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 19 नवंबर से 20 नवंबर की रात तक भारत बंद रखने का एलान किया है।  नक्सलियों ने टोरी रिचुघुटा डेम स्टेशन का रेलवे ट्रैक उड़ा दिया, जिसके कारण कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं। साथ ही  इसे लेकर राज्यभर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह चौकस रहने का निर्देश है।