Vedant Samachar

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में EOW-ACB की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में छापेमारी जारी

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बार फिर EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। आज तड़के से ही आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की संयुक्त टीम राज्य के कई जिलों में छापेमारी कर रही है।

इन जिलों में हो रही छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, दंतेवाड़ा, सुकमा, जगदलपुर, बीजापुर, रायगढ़ और जांजगीर** में कई सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। यह कार्रवाई मुख्य रूप से वन विभाग, शिक्षा विभाग और ट्राइबल विभाग से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ की जा रही है।

निलंबित DFO अशोक पटेल के घर भी पहुंची टीम

इस छापेमारी के दौरान निलंबित DFO अशोक पटेल के परिवार के ठिकानों पर भी जांच एजेंसियों की टीम पहुंची है। सूत्रों के अनुसार, भ्रष्टाचार से जुड़े अहम दस्तावेज और संपत्तियों की जानकारी जुटाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है।

12 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश

EOW और ACB की टीम ने 12 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है, जहां अधिकारियों के घर, कार्यालय और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान नकदी, संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद होने की संभावना है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई

राज्य में पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार कार्रवाई हो रही है। इस छापेमारी से सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल EOW और ACB की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है, और जल्द ही इस मामले में बड़ी जानकारी सामने आ सकती है।

Share This Article