पीवी सिंधु की क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार जीत, महज 35 मिनट में विरोधी को किया पस्त

दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शुक्रवार को तुर्की की नेसलिन यिगिट पर एक तरफा जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सिंधु ने पूरे मैच में अपनी विरोधी को हावी होने का मौका नहीं दिया और जीत दर्ज की. दोनों के बीच यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला महज 35 मिनट तक चला जिसे मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने 21-13, 21-10 से अपने नाम किया.

सिंधु अब तक चार बार तु्र्की की इस खिलाड़ी का सामना कर चुकी हैं और हर बार जीत उनके ही खाते में आई है. पिछले महीने हुए डेनमार्क ओपन में भी भारतीय स्टार ने उन्हें मात दी थी. टूर्नामेंट में सिंधु की राह अब तक आसान ही रही है. हालांकि सेमीफाइनल में उनके सामने कड़ी टक्कर होगी जहां वह जापान की टॉप सीड अकाने यामागुची और पांचवीं सीड पोर्नपावी चोचुवांग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता का सामना करेंगी. शुक्रवार को ही भारत के दो स्टार एचएस प्रणॉय और कीदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे.