भारत-न्यूजीलैंड के बीच रांची में खेला जाएगा दूसरा T-20, मध्यक्रम पर रहेगी सबकी नजर

खेल डेस्क । रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी जोड़ी की अच्छी शुरुआत करते हुए जयपुर में न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में पांच विकेट से हराया।

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम दूसरे टी-20 मैच में जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए आज का मुकाबला करो या मरो से बिल्कुल भी कम नहीं होगा। जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच को भारत ने आखिरी ओवर में दो गेंद पहले 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया था।

भारतीय मध्य क्रम पर रहेगी नजरें


टीम इंडिया ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास रंग में नजर नहीं आया था। ऋषभ पंत ने भले ही चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई हो, लेकिन नंबर-4 पर बैटिंग करते हुए उनके बल्ले से सिर्फ 17 गेंदों पर 17 रन ही निकले थे। टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर भी आठ गेंदों पर केवल 5 रन ही बना सके थे। इस मैच में टीम मैनजमैंट की नजरें मिडिल ऑर्डर पर रहेंगी।

शाम के समय ओस की भूमिका अहम हो सकती है इसलिए टॉस एक बार फिर दोनों टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। आम तौर पर यह बल्लेबाजों की मददगार विकेट है जिसका आखिरी बार इस्तेमाल जुलाई में झारखंड प्रदेश टी-20 टूर्नामेंट के लिये हुआ था। टिम साउदी की टीम को अपने बल्लेबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसमें पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन भी शामिल हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]