केएन कालेज में लगा शिविर, युवाओं और नागरिकों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

कोरबा 18 नवम्बर (वेदांत समाचार) । कलेक्टर रानू साहू के दिशा-निर्देश पर जिले में विशेष कोरोना टीकाकरण महा अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गुरुवार को वार्ड-4/5 सामुदायिक भवन एवं कमला नेहरू महाविद्यालय में वैक्सिनेशन शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक-सहायक प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं समेत पुरानी बस्ती व आसपास के नागरिकों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर कोरोना निरोधक वैक्सीन लगवाई।

जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व शिक्षा विभाग के समन्वयन एवं कमला नेहरू महाविद्यालय की सहभागिता से सुबह से शुरू हुए शिविर का संचालन देर शाम तक जारी रहा। कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि महामारी से कोरबा जिला, छत्तीसगढ़ व समस्त देश को मुक्त कर कोरोना से चल रही जंग में जीत के लिए हर किसी को सजग-सतर्क व जागरूक बनकर तत्परता से वैक्सीन की दोनों खुराक समय रहते लगवा लेनी चाहिए।

तभी हम सब खुद को, अपने परिवार, समाज व देश को एक स्वस्थ्य एवं सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर रखने अपना योगदान सुनिश्चित कर सकेंगे। डा बोपापुरकर ने शासन-प्रशासन की इस पहल हो जनता के लिए हितकर बताते हुए अधिक से अधिक लोगों को उसका लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।