कार्यालय जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना,शा उ मा वि कनकी में आयोजित हुआ,रासेयो स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण

0 सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान सिखाता है एनएसएस – डॉ. समरेंद्र

कोरबा 18 नवंबर (वेदांत समाचार)। समाज और देश से अपनत्व का भाव रखना चाहिए,  कार्य करने में समस्याएं आएगी , पर हमें उस पर गर्व करते हुए नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए , राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ प्रायोगिक ज्ञान सीखाकर कौशल प्रदान करता  है जिससे युवाओं में आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास का संचार होता है। उक्त उद्गार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में आयोजित रासेयो स्वयंसेवक के प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य रासेयो अधिकारी व पदेन उपसचिव डॉ समरेंद्र सिंह द्वारा व्यक्त किए।   

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद तथा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा छात्राओं के द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ। अपने अल्पकालिक कोरबा प्रवास पर पधारे राज्य रासेयो अधिकारी डॉ समरेन्द्र सिंह ने स्वयंसेवकों को इमानदारी से रचनात्मक कार्य करते हुए संस्था को समाज में पहचान तथा सम्मान मिले इसके लिए शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक वाय के तिवारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत युवाओं को समाज में जल संरक्षण, पॉलिथीन मुक्ति अभियान, कौशल निर्माण, ग्राम विकास आदि के लिये कार्य करने तथा अपने रुचि को विकसित करते हुए समाज को जागरूक करने की आवश्यकता बताई।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के  कार्यक्रम अधिकारी एस आर यादव तथा आभार ज्ञापन व्याख्याता आर एन प्रधान द्वारा किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य एस आर खरे , वरिष्ठ व्याख्याता बी एन यादव , सुश्री  बिंदु यादव , श्रीमती रिचा पांडे , श्रीमती ममता सिंह ठाकुर,  अनिता देवदास आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

अर्धनारीश्वर में आयोजित विशेष शिविर का किया निरीक्षण प्रदेश के राज्य रासेयो अधिकारी डॉ संमरेंद्र सिंह,  जिला संगठक कोरबा वाय के तिवारी ने राजेंद्र कुमार सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा के द्वारा ग्राम अमलीपाली के पंचदशनाम जूना अखाड़ा अर्धनारीश्वर दलहा आश्रम में आयोजित विद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर का निरीक्षण किया तथा स्वयंसेवकों द्वारा आश्रम में सोख्ता गड्ढा का निर्माण, परिसर समतलीकरण, मंदिर निर्माण में स्वयंसेवकों के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया तथा शिविरार्थियों को आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी द्वय राजेंद्र कुमार पांडेय, श्रीमती वर्षा यादव , डी पी विप्र महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रीना ताम्रकार , एमएलबी विद्यालय  बिलासपुर की श्रीमती रेखा गुल्ला , ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय के प्रबंधक अंकित जैन, राज्य रासेयो गोदग्राम पहरिया पाठ के चंद्रिका कश्यप, रमेश कश्यप, नरेश राम कश्यप, कमला नेहरू महाविद्यालय के वरिष्ठ  स्वयंसेवक शनि देव खुटे , जय प्रकाश पटेल, कनकी स्कूल के नागेश सार्थी, करण यादव, अंकित राजवाड़े,  धनंजय, विजय,  स्वेता पाटनवार , निधि राजवाड़े , भूमिका, और वैष्णवी राजवाड़े के आलावा बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक व छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।