Vedant Samachar

रायगढ़ के गजमार पहाड़ में फिर लगी आग:बुझाने के बाद देर रात फिर दिखी आग की लपटे….

Vedant Samachar
3 Min Read

रायगढ़ ,09मार्च 2025 (वेदांत समाचार) :रायगढ़ जिले के गजमार पहाड़ में शुक्रवार रात लगी आग अभी तक नहीं बुझी है। पंडरी पानी क्षेत्र की ओर लगी आग को काबू पाया गया, लेकिन आग की लपटे मेडिकल कॉलेज के बीच पहाड़ मंदिर तक पहुंच गई है।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जहां शनिवार को प्रभारी परिसर रक्षक समेत ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काम शुरू किया लेकिन पहाड़ मंदिर से मेडिकल कॉलेज के बीच रात होने से दूर से पहाड़ पर आग की लपटे नजर आने लगी। फिर से आग बुझाने का प्रयास जारी है।

छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य गोपाल अग्रवाल का कहना है कि गर्मी के दिनों में जंगल में आग न लगे इससे बचने के लिए वन विभाग कई कार्य करते है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही हुआ। उन्होंने कहा कि विभाग के सारे दावे फैल नजर आ रहे है।

5 बार लग चुकी है आग

गजमार की पहाड़ियों में अक्सर आग लगने की घटनाएं होते रहती है। जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह 5वीं घटना थी। रामपुर पहाड़ तथा टारपाली-बादपाली क्षेत्र के पहाड़ के जंगल में 2 बार आग लग चुकी है। दिन में भले ही यह आग नजर नहीं आता, लेकिन शाम ढलने के बाद आग की लपटों को साफ देखा जा सकता है।

विभाग के दावों की खुल रही पोल

इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य गोपाल अग्रवाल का कहना है कि जंगल में आग न लगे, इसके लिए गर्मी से पहले फायर लाइन कटाई, वन प्रबंधन समिति के सदस्यों को सक्रिय करना समेत कई कार्य किए जाते हैं।

इसके लिए कुछ फंड भी आता है, लेकिन अब कार्यशाला या समिति को सक्रिय करने जैसा कुछ काम विभाग का नजर नहीं आता है।

लगातार आग लगने से विभाग के दावों की पोल भी खुल रही है। उनका कहना है कि आग कभी अपने से नहीं लगता, लापरवाही से लगती है। विभाग को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

जंगल में लगी आग को बुझाया जा रहा

रायगढ़ वन परिक्षेत्राधिकारी लीला पटेल ने बताया कि सुबह पंडरीपानी क्षेत्र के पहाड़ में आग लगने की सूचना के बाद उसे शाम तक बुझा लिया गया था। देर शाम पहाड़ मंदिर से मेडिकल कॉलेज के बीच फिर आग की जानकारी मिली है। जिसे बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे बुझा लिया जाएगा।

Share This Article