बाल सुरक्षा सप्ताह : कोण्डागांव पुलिस ने बच्चो को कराया थाना भ्रमण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताये बच्चो के सुरक्षा के लिए बने़े कानून और दी गई पुलिस के कार्य प्रणाली की जानकारी


0 केशकाल, कोण्डागांव एवं फरसगांव के सरकारी स्कूल के बच्चो के साथ मनाया गया बाल सुरक्षा सप्ताह।

कोण्डागांव 18 नवम्बर (वेदांत समाचार) कोण्डागांव पुलिस द्वारा मनाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी भा0पु0से0 के निर्देशन में पुलिस द्वारा कोण्डागांव जिले के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डगांव, शासकीय प्राथमिक शाला तहसील पारा कोण्डागांव, शासकीय कन्या शाला फरसगांव एवं शासकीय कन्या शाला केशकाल के बच्चो को थाना परिसर में भ्रमण कराया गया एवं स्कूली बच्चो के साथ बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।

इस अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शोभराज अग्रवाल द्वारा केतवाली थाना कोण्डागांव में स्कूली बच्चो को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। जिसमें थाना भ्रमण कराने के बाद बच्चो को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस के संचार माध्यमो की जानकारी दी गई। साथ ही सायबर टीम कोण्डागांव द्वारा बच्चो एवं अध्यापको को सायबर सुरक्षा, सोशल मीडिया से संबंधित अपराधो की जानकारी देकर इनसे बचने के उपाय बताकर सायबर क्राईम पोर्टल एवं आन लॉईन फ्राड के लिए हेल्पलाईन नंबर 155260 की जानकार दी गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चो द्वारा पुलिस डॉग दिखाने की मांग पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री राहुल देव शर्मा द्वारा तत्काल डॉग हेंडलर बुलाकर बच्चो को पुलिस डॉग से रूबरू कराकर डॉग शो दिखाया गया। पहली बार डॉग शो देखकर बच्चे अत्यंत उत्साहित एवं खुश दिखे। उक्त कार्यक्रम में पुलिस टीम के साथ संबंधित संबंधित स्कूल के अध्यापक एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।