कुसमुण्डा पुलिस द्वारा ग्राम पंचायतों में संचालित हुआ चलित थाना का कार्यक्रम, पुलिस कर रही है ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास

मनीष महंत

कोरबा,16 नवम्बर (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के मार्गदर्शन में कुसमुण्डा थाना क्षेत्रों में थाना निरीक्षक लीलाधर राठौर द्वारा चलित थाना का कार्यक्रम लगातार गांवों के चौक-चौराहे पे संरपच, सचिवों व ग्रामों के ग्रामीणों की मौजुदगी में किया जा रहा है। इसी कड़ी दिनांक 15 नंवबर 2021 की शाम को ग्राम पंचायत बिरदा में चलित थाना का कार्यक्रम रखा गया था । जिसमें थाना कुसमुण्डा निरीक्षक राठौर द्वारा ,मोबाइल से ठगी , महिला बच्चों से संबंधित अपराध, सायबर क्राईम, रुम किरायादार की पूरी जानकारी लेकर थाना में आवेदन देना, वाहन चलाते समय सावधानी बरतना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहना , वाहन चलाते समय मोबाइल में बाते न करना , नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना देने जैसे अपराधों व चिटफंड से बचने की जानकारी दिया गया । इस अवसर पर कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर सहितआर.संजय तिवारी, मोहन लाल कुर्रे द्वारा चलित थाना के कार्यक्रम को संचालित किया गया । ग्राम पंचायत के वरिष्ठजन बच्चे ,महिलाएं भी शामिल रही। सरपंच सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]