भोपाल15 नवंबर (वेदांत समाचार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. भोपाल में आने-जाने वाले सभी मार्गों में कुछ बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही कुछ रास्ते पूरी करह बंद रहेंगे. इसके साथ स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिये भी रूट डायवर्ट किए गए हैं.
सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक गोविंदपुरा भेल से अवधपुरी चौक और बोर्ड ऑफिस से रानी कमलापति स्टेशन तक का रास्ता बंद रहेगा. इसके साथ ही शहर के 13 में से 9 रूट की बसों के रूट बदले गए हैं. वहीं महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जंबूरी मैदान के सामने की रोड) तक आम ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. रास्ते बंद होने के कारण परेशानी होने पर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर-0755-2677340 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके साथ हबीबगंज स्टेशन के यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. केवल प्लेटफॉर्म नंबर-5 का उपयोग कर सकेंगे.
इन मार्गों का हुआ डायवर्जन
होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर जा सकेंगे. बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर और 7 नम्बर स्टॉप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
- मिसरोद, होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन बागसेवनिया थाना तिराहा से अरविन्द विहार कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए प्लेटफॉर्म नंबर-5 की ओर आ-जा सकेंगे.
- होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवरब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट व कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नंबर मार्केट, 10 नंबर मार्केट की तरफ आ-जा सकेंगे.
- अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि एन्क्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका, हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की तरफ आ-जा सकेंगे.
- पिपलानी/अयोध्यानगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आ-जा सकेंगे.
यात्री बसों का हुआ डायवर्जन
- होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे.
- आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टैंड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बाइपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राइज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड और इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी.
- इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश बंद होगा.
- गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली बसें मुबारकपुर बाइपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर जा सकेंगी. इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर बंद रहेगा.
[metaslider id="347522"]