ग्राम पंचायत भलपहरी से उप सरपंच पद के लिए प्रहलाद राठौर 15 वोट से विजय हुए

बिनोद उपाध्याय,हरदी बाजार । जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी में उपसरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुआ जिसमें प्रहलाद राठौर (छोटा) एवं बृहस्पति होरीलाल सूर्यवंशी के बीच चुनाव लड़ रहा था जिसमें प्रहलाद राठौर ने 15 वोट प्राप्त किया वहीं बृहस्पति होरीलाल सूर्यवंशी ने 5 वोट मिला प्रहलाद राठौर (छोटा) उप सरपंच के लिए विजई हुई जिससे पूरे ग्रामवासी सहित जनपद पंचायत पाली के नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि शोभा सिंह जगत भी पहुंचे थे इस दौरान पूरे ग्रामवासी गुलाल लगाकर मिठाई खिला कर विजय होने पर प्रहलाद राठौर को शुभकामनाएं दिया नवयुवक प्रहलाद राठौर के इस जीत की खुशी पर गांव में विकास करने की सभी को उम्मीद जताई है ।।