कोरबा पुलिस ने टीम गठित कर शहर में संचालित बार मे दी गयी दबिश, पुलिस के औचक निरीक्षण से बार संचालको में मचा हड़कंप


0 शहर में संचालित बार मे हुक्का पिलाने की टीम द्वारा की गई जांच।

0 शहर में संचालित किसी भी बार मे नही पिलाया जा रहा हुक्का ।

कोरबा 13 नवम्बर (वेदांत समाचार) पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध कार्यों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में आज दिनांक 13.11.21 को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सनत सोनवानी को निर्देशित किया गया कि कोरबा शहर में कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत संचालित सभी बार तथा क्लब का औचक निरीक्षण करते हुए यदि कोरबा शहर में संचालित किसी बार में हुक्का पिलाते हुए पाया जाता है तो उस पर कोटपा अधिनियम के तहत प्रभावी कार्यवाही की जाए, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली सनत सोनवानी द्वारा चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, चौकी प्रभारी CSEB उप निरीक्षक आशीष सिंह,उप निरी लल्लन पटेल थाना कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करते हुए शहर में संचालित सभी बार तथा क्लब में दबिश देते हुए औचक निरीक्षण किया गया, सभी बार की सघन जांच करने पर किसी भी बार मे हुक्का पिलाना नही पाया गया और न ही हुक्का से संबंधित कोई तम्बाकू पदार्थ बरामद हुआ। सभी बार के संचालकों को भविष्य में भी इसी तरह ग्राहकों को हुक्का का सेवन न कराने की समझाइश दी गई। पुलिस की इस औचक कार्यवाही से बार संचालको में हड़कम्प मच गया है।

भविष्य में भी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी