भिलाई 13 नवंबर (वेदांत समाचार)। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा जेएलएन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पीटल के सहयोग से हॉस्पीटल सेक्टर में संचालित पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने बीएससी नर्सिंग फाइनल ईयर के हाल ही में घोषित नतीजों में उल्लेखनीय सफलता दर्ज कर फिर एक बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कॉलेज की छात्राओं अनीता एस (75.54 प्रतिशत) ने प्रथम, रौनिका वाणी (74.93 प्रतिशत) ने द्वितीय, शीबा थॉमस (73.07 प्रतिशत)) तृतीय, के वाणी (72.18 प्रतिशत)) ने चतुर्थ तथा लवली (71.75 प्रतिशत) ने कॉलेज स्तर पर पांचवाँ स्थान प्राप्त कर एकडेमिक एक्सीलेन्स के क्षेत्र में कॉलेज का दबदबा इस वर्ष भी कायम रखा।
भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी तथा पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमेन विजय कुमार गुप्ता, भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टीज तथा सेक्रेटरी, पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो डॉ अभिलेखा बिस्वाल, वाइस-प्रिन्सिपल प्रो डॉ श्रीलता पिल्ले तथा समस्त फैकल्टी मेम्बर्स ने कॉलेज की छात्राओं की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रिन्सिपल प्रो डॉ अभिलेखा बिस्वाल ने बताया कि विगत वर्षों में पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने आयुष विश्वविद्यालय की नर्सिंग के विभिन्न कोर्सेस की मेरिट सूची में निरन्तर स्थान प्राप्त किया है जो की इस कॉलेज में प्रदान किये जा रहे उत्कृष्ट शिक्षण-प्रशिक्षण को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में रोजगारमुखी बीएससी नर्सिंग कोर्स का शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर यहाँ के स्टूडेंट इन-कैम्पस तथा आउट-कैम्पस प्लैसमेंट्स के माध्यम से चयनित होकर प्रमुख रूप से स्टेट लेवल पर एम्स-रायपुर, जेएलएन हॉस्पीटल एंड रिसर्च सेंटर, बीएसपी सेक्टर 9 हॉस्पीटल-भिलाई, मेकाहारा-रायपुर सहित विभिन्न शासकीय अस्पतालों, नेशनल लेवल पर मेदांता-गुडग़ाँव, फोर्टिस व एस्कॉट्र्स हॉस्पीटल-नई दिल्ली, बिरला हॉस्पीटल-कोलकाता, कोकिलबेन धीरुभाई अंबानी तथा बॉम्बे हॉस्पीटल-मुंबई, हैदराबाद स्थित अपोलो तथा मैक्स हॉस्पिटल्स, केआईआईएमएस-केरल, सेंट जोंस हॉस्पीटल बैंगलुरु सहित बीएमआरसी-भोपाल तथा भारत के विभिन्न राज्यों में संचालित रेल्वे हॉस्पिटल्स, ईएसआईसी हॉस्पिटल्स आदि में अपनी सेवाएँ दे रहीं हैं। विदेशों में सिंगापुर, इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, कनाडा तथा यूएई जैसे देशों के नामी हॉस्पिटल्स में भी पीजी कॉलेज ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स जॉब हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। डॉ बिस्वाल ने बताया कि पीजीकॉन में स्टूडेंट्स के समग्र व्यक्तित्व निर्माण पर विशेष रूप से फोकस किया जाता है जिससे यहाँ के स्टूडेंट्स की प्रतिभा निखरकर सामने आती है।
[metaslider id="347522"]