Vedant Samachar

CG NEWS:ढाबे में अवैध शराब बिक्री सूचना पर पूंजीपथरा पुलिस का छापा, 30 पाव अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Vedant Samachar
2 Min Read

रायगढ़, 18 फरवरी2025(वेदांत समाचार ) । थाना पूंजीपथरा पुलिस ने आज ग्राम तराईमाल स्थित ‘अपना ढाबा’ में छापा मारकर अवैध रूप से बेची जा रही अंग्रेजी शराब बरामद की। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की जब्त की, जिसकी कुल मात्रा 5 लीटर 400 मिली और कीमत 3,900 रुपये आंकी गई है।


थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आशुतोष राणा नामक व्यक्ति अपने ढाबे में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखा है। इस सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मारा। मौके पर मौजूद आरोपी से पूछताछ करने पर उसने शराब रखने की बात स्वीकार की। आरोपी की पहचान आशुतोष राणा (28 वर्ष), पिता अनिल कुमार सिंह, निवासी पतारापाली ट्रांसपोर्ट नगर, थाना कोतरारोड, हाल मुकाम अपना ढाबा तराईमाल, थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ के रूप में हुई।


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पूंजीपथरा में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, विनीत तिर्की, सतीश सिंह और आरक्षक ओम प्रकाश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article