बंद कमरे में मच्छर भगाने वाली क्वाइल जलाकर सो रहा युवक हुआ बेहोश, अस्पताल में मौत…

यूपी 12 नवंबर (वेदांत समाचार)। उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद इलाके में एक युवक की मौत मच्छर भगाने वाली क्वाइल के धुएं से होने की घटना सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक युवक अपने बंद कमरे में मच्छर भगाने वाली क्वाइल को जलाकर सोया था और रात में उसकी हालत खराब हो गई. जिसके बाद घर के लोग उसे मुरादाबाद के अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों का कहना है कि वह रात में क्वाइल जलाकर सोया था और रात में धुएं के कारण उसकी तबीयत खराब हो गई थी.

हालांकि गांव के लोगों का कहना है कि युवक की मौत बुखार के कारण हुई है. लेकिन किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. जानकारी के मुताबिक घटना शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव की है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात को सोते समय गांव निवासी मोहसिन की हालत बिगड़ गई थी. वह अपने कमरे में क्वाइल जलाकर सो रहा था. लेकिन रात में उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई औऱ परिवार वाले उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए. जहां जहां उसकी हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे देखने से मना कर दिया और इसके बाद परिवार वाले उसे मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

घर के लोगों का दावा-दम घुटने से हुई मौत

घर के लोगों का कहना है कि मोहसिन ने कमरे में मच्छर भगाने वाली क्वाइल लगा रखी थी और इसके कारण कमरे में जहरीला धुआं था और दम दम घुटने से उसकी मौत हो गई.

घर के बंटवारे को लेकर बेटे ने किया मां पर हमला, इलाज के दौरान मौत

यूपी के रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में बेटे के खिलाफ मां की हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, घर के बंटवारे को लेकर कुछ दिन पहले हुए मां और बेटे के बीच विवाद हुआ था और अस्पताल में घायल मां की इलाज के दौरान मौत हो गई. बड़े बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छोटे बेटे और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक ये मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया अकिल गांव का है. जहां युवक का आरोप है कि घर के बंटवारे को लेकर उसका छोटे भाई फारुख से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले जब विवाद बढ़ गया तो फारूक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां अख्तर जहां को लाठी-डंडों से पीट दिया. हमले में अख्तर जहां गंभीर रूप से घायल हो गई और घर के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]