कोलकाता 11 नवंबर (वेदांत समाचार)। विवाहेतर संबंध (Extra Marital Affairs) के आरोप में पति ने नाबालिग लड़के के सामने अपनी पत्नी को लाठी और फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी है. चौंकाने वाली घटना गुरुवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले (West Bengal North 24 Parganas) के न्यूटाउन क्षेत्र के शुलंगुड़ी दक्षिण पारा इलाके में हुई है. इस पूरी घटना से इलाके में भारी हड़कंप मच गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. पति को अदालत में पेश किये जाने की तैयारी की जा रही है. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस के अनुसार न्यूटाउन थाना क्षेत्र के शुलंगुड़ी साउथ पारा निवासी प्रियंका हलदर से उनके पति रुबेल हलदर का काफी समय से अनबन चल रही थी. पति को शक था कि पत्नी का विवाहेतर संबंध है. इससे वह तनाव में रहता था. प्रियंका अपने पिता के घर में रहती थी. उनके साथ उनका इकलौता बेटा रहता था. गुरुवार की सुबह प्रियंका अचानक अपने ससुर के घर दिखाई दीं. उनके साथ उनका बेटा भी था.
रास्ते पर ही पति-पत्नी में हुई जमकर बहस
स्थानीय सूत्रों के अनुसार जब उसने घर के दरवाजे पर लगा ताला देखा तो वह उसे तोड़ने की कोशिश करने लड़ी. इसी बीच पत्नी के आने की खबर सुनते ही पति कार्यालय से निकल कर घर आया और रास्ते में ही उन दोनों के बीच बहस होने लगी. फिर बहस मारपीट में बदल लगी. पत्नी ने घर में घुसने का प्रयास किया तो लकड़ी कारोबारी पति ने उसे डंडे से पीटा. इसके बाद पति ने पत्नी पर धारदार हथियार से वार कर कथित रूप से हत्या कर दी. मां को लहूलुहान हालत में देख नाबालिग डर के मारे चिल्लाने लगा. वह भाग गया और अपनी मौसी को सूचना दी. वे दौड़ते हुए आए और प्रियंका को खून से लथपथ नाले के किनारे पड़ा देखा. सब डर गए. उसके बाद उसे घायल हालत में बिधाननगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से क्षेत्र में भारी तनाव है. पुलिस ने बाद में आरोपी पति रुबेल हलदर को गिरफ्तार कर लिया है.
पति को पत्नी के अफेयर का था शक
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रुबेल और प्रियंका की शादी 13-14 साल पहले हुई थी. पति को शक था कि पत्नी का अफेयर चल रहा है. इसे लेकर प्रायः ही झगड़ा होता था. इस झगड़े के बाद प्रियंका अपने बेटे के साथ अपने पिता के घर में रहने चली गई थी. वहीं लकड़ी का व्यापारी स्वामी अपने पुश्तैनी घर में रहता था, लेकिन बाद में लगातार बहस होते रहती थी. गुरुवार को यह झगड़े ने हत्या का रूप ले लिया है.
[metaslider id="347522"]