स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का प्रथम राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हेतु बिलासपुर सम्भाग की टीम रवाना

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांछी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का पहली बार आयोजित ” प्रथम राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता ” का आयोजन दिनाक 12 नवम्बर से 13 नवम्बर तक राजधानी रायपुर में सम्पन्न होगी। जिसमें प्रदेश के सभी पांच सम्भाग बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर के लगभग 11 सौ बालक/बालिका खिलाडी व् 100 कोच मैनेजर विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में सम्मिलित हो रही है। इस खेल महाकुम्भ में खो-खो , कबड्डी, फुगड़ी, वॉलीबाल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, शतरंज, बेडमिंटन, खेलो का समावेश किया गया है।

उक्त खेलो में बिलासपुर सम्भाग के सभी आठ जिलो के चयनित 229 बालक/बालिका खिलाडी व् 20 कोच/मैनेजर सहित कुल 250 व्यक्तियों का विशाल समूह प्रमुख प्रबन्धक विजय रत्नाकर के नेतृत्व में विजय श्री फतह करने के लिए कोरोना दिशानिर्देश का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर वितरण करते हुए आज दोपहर बिलासपुर स्टेशन से रवाना हुए। इस अवसर पर खेल समूह को आशिर्वाद व् शुभकामनाये प्रेषित करने हेतु स्टेशन पर बिलासपुर सम्भाग के सहायक खेल अधिकारी जी.डी. गर्ग, जिला सहायक खेल अधिकारी श्री मिर्जा रज्जाक बेग, अभिलेख प्रभारी श्री राकेश बाटवे ,हेमंत यादव, अवधराम चंद्राकर, अशोक उपाध्याय, एस. के.लहरे, साज़िद खान, आर.के.टंडन दिलीप कमलेश, परमेश्वर कुर्रे, रंजन मुखर्जी, अतुतोष सिंह धनीराम यादव, कंचन धीरहि, कंचन , रचना पटेल, सुजीत कश्यप, स्वाति, बालकृष्ण डनसेना, वरिष्ठ एन. आई.एस. कोच कैवर्त जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रमुख प्रबन्धक विजय रत्नाकर ने दिया।