BSP में श्रमिक संघ के हंगामे के बाद मृतक के परिजन को मिला 12 लाख रुपए का मुआवज़ा

भिलाई। मंगलवार को भिलाई स्पात संयंत्र में एक श्रमिक की 20 मीटर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई थी। घटना के बाद परिजन समेत श्रमिक यूनियन संघ के लोगों ने बीएसपी प्रबंधन के ख़िलाफ़ जमकर हंगामा किया था।

मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन और सिख समुदाय के लोगों ने भिलाई के भट्ठी थाना पहुंचकर देर शाम तक हंगामा करते रहे। श्रमिक संघ ने बाद में 12 लाख रुपए मुआवजा देने की बात भी कही, तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।


आपको बता दें कि ब्लास्ट फर्नेस -02 को शट-डाउन कर उसे डिस्मेंटल करने का निर्णय बीएसपी प्रबंधन ने लिया था। डिस्मेंटल का काम चिनार कंपनी को दिया गया है। इस कार्य को एसएससीएल कंपनी का ठेका मजदूर सुखविंदर सिंह कर रहा था। मंगलवार दोपहर 2.30 बजे जब वह 20 मीटर ऊंचे ब्लास्ट फर्नेस में चढ़कर कटिंग का काम कर रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। काफी ऊंचाई से नीचे गिरने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]