झूठे केस में फंसाने और टोनहा कहकर परेशान करने की रायपुर के एसपी से शिकायत..

 रायपुर  10 नवंबर (वेदांत समाचार)। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पहली बार रायपुर एसपी कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार से जनदर्शन शुरू हुआ। पहला जनदर्शन मंगलवार को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने लगाया।इसमें झूठे केस में फसाने, टोनहा कहकर मानसिक रूप से प्रताणित करने की शिकायत लेकर लोग एसपी के पास पहुंचे। पीडि़तों की शिकायत पर कप्तान ने संबंधित थाना प्रभारियों को मामलें की जांच करने और प्रतिवेदन जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिए।

ये केस पहुंचे जनदर्शन में

फाफाडीह निवासी पीडि़ता ने अपने पड़ोसी के खिलाफ कि। पीडि़ता ने पुलिस को बताया, कि उसकी पड़ोसी पटाखे फोड़ते है और घर में घुसकर धमकी देता है, भाई को झूठे केस में फसाने की धमकी देती है। इसी के विपरीत जनदर्शन में पहुंचे दूसरे पक्ष ने इसी तरह की शिकायत आवेदिका व उसके परिवार के खिलाफ की है। गंज थाना प्रभारी को मामले की जांच करने कहा गया।

टोनहा कहकर कर रहे प्रताडि़त थाने से नहीं मिला इंसाफ

जनदर्शन में पीडि़त ने एसपी को बताया कि वे मंदिर में पूजा पाठ करते हैं। क्षेत्र के कुछ लोग उसे टोनहा कहकर प्रताडि़त करते हैं।उरला पुलिस थाने में इसकी शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।प्रार्थी ने सभी के नाम दिए हैं। एसपी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

दहेज के लिए करते हैं प्रताडि़

शंकर नगर निवासी पीडि़ता ने दहेज लोभी ससुराल वालों की शिकायत एसपी से की है। पीडि़ता की शिकायत पर एसपी ने डीएसपी रैंक के अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए हैं। वहीं रिपोर्ट जल्द से जल्द सबमिट करने का कहा है।