कलेक्टर और एसईसीएल अधिकारियों के साथ हुई सकरात्मक बैठक के बाद आंदोलन स्थगित

▪️एसईसीएल गेवरा सभा कक्ष में बैठक 11 बजे से
उपस्थिति – डायरेक्टर पर्सनल व वित्त डायरेक्टर टेक्निकल , जीएम मेन पावर , जीएम एल एन्ड आर जीएम दीपका जीएम गेवरा जीएम कुसमुंडा

▪️कलेक्टर कोरबा सभा कक्ष में बैठक 2. 30 बजे


कलेक्टर एस पी एसडीएम कटघोरा तहसीलदार कटघोरा,विधायक द्वय पुरषोत्तम कंवर मोहित केरकेट्टा जनपद अध्यक्ष कटघोरा लता कंवर,जीएम दीपका जीएम गेवरा जीएम कुसमुंडा जीएम कोरबा और अन्य अधिकारी

▪️कलेक्टर ने एसईसीएल के अधिकारियों को सुनाई खरी खरी कहा है काम को समय सीमा पर पूरा करो नही तो जिला प्रशासन मदद करने नही जाएगा । विधायक ने एसईसीएल अधिकारियों को फटकार लगाई है । 10 दिनों के लिए जिले के सभी कार्यकुशल तहसीलदार ,आर आई पटवारियों को प्रभावित ग्रामो के राजस्व एवं मूलभूत समस्याओ का आंकलन करने का निर्देश जारी किया है । सीएसआर मद से पुनर्वास ग्रामो की समस्याओ को ग्राम पंचायत के माध्यम से कराई जाएगी ।

रोजगार के पुराने मामलों को अलग अलग कर रोजगार के पात्र लोंगो एक माह में निराकृत करना और कॉल इंडिया में प्रकरण भेजी जाएगी , बसाहट स्थल का चयन टीम द्वारा कर पूर्ण मार्डन बनाकर देना , बसाहट के बदले 5 लाख वृद्धि करना । और बसाहट के लिए 6 डिसमिल से बढ़ाकर 10 डिसमिल का निर्देश दिया गया। एसईसीएल ने सहमति देते स्वीकृति ढिया ।

वैकल्पिक रोजगार बेरोजगारो को स्थानीय प्रबंधन द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनी और दूसरे कामो में तत्काल ठेका कंपनी के साथ बैठक कर नियोजित किया जाएगा । भूविस्थापितो के माध्यम से लेबर सप्लाई और 5 -10 लाख के कामो को कराई जाएगी । महिला समूहों के लिए स्व रोजगार के ट्रेनिंग और फंड ढिया जाएगा आवश्यक मशीन व संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा । बलगी भूधसान के फसल क्षतिपूर्ति राशि जारी किया गया । सिंघाली परियोजना समस्याओ को एक सप्ताह में समाधान किया जाएगा और रोजगार के मामले को समाधान किया जाएगा ।
पुनर्वास ग्राम सिरकी ,बेल टिकरी , चैनपुर ,झिगतपुर , हरदी बाजर बायपास रॉड , नेहरू नगर, गंगानगर ढुरेना , आदि में सड़क पानी पाइप कनेक्शन, सामुदायिक भवन पानी छिड़काव कामो को एक माह में अनिवार्य रूप से पूरा करने का निर्देश दिया । आगामी 15 दिनों में कलेक्टर और एसईसीएल अधिकारियों द्वारा दिये ठोस आश्वसन पर कार्यवाही और प्रगति कार्यो को देखते हुए आगामी रणनीति बनाई जाएगी अन्यथा आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]