जबलपुर 09 नवंबर (वेदांत समाचार)।सस्ते दाम पर मकान बेचने के लिए दवा व्यापारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी महादेव अवस्थी को महंगी पड़ी। पीडि़त की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महादेव के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि सुनील कुमार बरसैया 51 वर्ष निवासी तमरहाई चौक ने महादेव के खिलाफ शिकायत की थी। सुनील का पैतृक मकान महादेव पहलवान के घर के बगल में स्थित है।
मकान खरीदने के लिए बना रहा था दबाव
महादेव ने अपने घर के सामने सुहाने परिवार से प्लाट खरीदा था, जहां एक साल से भवन का निर्माण करवा रहा है। महादेव अब सुनील का मकान खरीदने के लिए दबाव बना रहा है। पांच नवंबर को दोपहर 3.30 बजे महादेव उसकी दुकान पर पहुंचा। महादेव ने कहा कि वह अपने घर के सेप्टिक टैंक को अपने घर के टैंक से जोड़ेगा। सुनील ने इसकी सहमति नहीं दी तो उसने धमकाया कि यदि उसके द्वारा बताई गई कीमत पर उसने मकान नहीं बेचा तो महादेव परिवार सहित उसकी हत्या कर देगा। सुनील ने बताया कि महादेव कई लोगों की संपत्तियां कम कीमत पर गिरवी रखकर विक्रयनामा लिखवाकर हड़प लेता था। शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ धारा 386, 294, 506 के तहत एफआइआर की गई है।
दवा दुकान में लाखों की धोखाधड़ी
शांति नगर निवासी दिनेश पाहुजा की सिविक सेंटर स्थित दवा दुकान के बिलों में हेरफेर कर एक कर्मचारी ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। ओमती पुलिस ने बताया कि दिनेश की दवा दुकान में नौ कर्मचारी काम करते हैं। विगत दिवस दिनेश ने दुकान के स्टाक व बिल बाउचर का भौतिक सत्यापन कराया तो करीब 3 लाख 50 हजार रुपये की हेराफेरी सामने आई। अन्य दुकानों से खरीदी गई दवाओं की संख्या बढ़ाकर ज्यादा भुगतान बताकर, बिल बाउचर में हेराफेरी कर गड़बड़ी की गई थी। दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि कर्मचारी शिवा पटेल ने सहकर्मी की आइडी का उपयोग कर पुराने बिलों में बदलाव किया है। उसके खिलाफ धारा 420, 467, 468 के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।
[metaslider id="347522"]