Vedant Samachar

CG NEWS:नगर पालिक निगम कोरबा का अगला सभापति बनने के लिए नामांकन दाखिल

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,08मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। नगर पालिक निगम का अगला सभापति बनने के लिए नामांकन दाखिल कर दिया गया है। निर्धारित समय तक युवा पार्षद नूतन सिंह ठाकुर ने अपना नामांकन जमा किया तो वहीं भाजपा से ही हितानंद अग्रवाल ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है। निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने भी सभापति की दौड़ में खुद को शामिल करते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी कड़ी में कांग्रेस से डॉ.रामगोपाल कुर्रे ने नामांकन पत्र भरा था लेकिन उन्होंने निर्धारित समय तक अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इस तरह सभापति की दौड़ में भारतीय जनता पार्टी से दो उम्मीदवार और निर्दलीय अब्दुल रहमान शामिल हैं।


पार्टी सूत्रों ने बताया कि हितानंद अग्रवाल का नाम भाजपा कार्यालय में जैसे ही पार्टी के पदाधिकारी द्वारा घोषित किया गया, वहां मौजूद भाजपा के 45 में से पांच पार्षदों को छोड़कर सभी ने इसका विरोध दर्ज कराया। विरोध के बीच श्री अग्रवाल ने नामांकन पत्र लिया और जमा किया है। अब देखना यह है कि सभापति बनने की दौड़ में पार्टी में एक राय नहीं हो पाने के बाद अब परिणाम का ऊंट किस करवट बैठेगा? दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। मतदान के ठीक बाद मतगणना प्रारंभ होगी।भारतीय जनता पार्टी के कुल 45, कांग्रेस के 11 और निर्दलीय 11 प्रत्याशी मतदान में हिस्सा लेंगे। महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी अपना मतदान सभापति का चुनाव करने के लिए करेंगी। निर्वाचन अधिकारी एवं निगम के प्रशासक कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा चुनाव की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कराई जा रही हैं।

Share This Article