बाथरूम में गलती से भी नहीं रखने चाहिए ये ब्यूटी आइटम, स्किन को हो सकता है नुकसान

Bathroom products: बाथरूम एक ऐसी जगह होती है, जहां हमेशा नमी रहती है. इसी कारण से बाथरूम के वातावरण में बैक्टीरिया जन्म लेते हैं. यही कारण है कि कहा जाता है कि जहां तक हो टॉयलेट या बाथरूम में अपना फोन नहीं ले जाना चाहिए, क्योंकि वे कीटाणु फोन के द्वारा हमारे मुंह तक पहुंच सकते हैं जिससे बीमारी हो सकती है.

ऐसी की चीजे होती हैं, जिनको हमें बाथरूम में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि हमको नहीं पता है कि बाथरूम में जो चीजें रख रहे हैं, उनको रखना आप पर भारी भी पड़ सकता है. जी हां कई ऐसी चीजे हैं, जिनको हम बताएंगे की बाथरूम से दूर रखना चाहिए.

गीले तौलिया को रखें दूर

कई बार ऐसा होता है कि हम यूज किए हुए गीले तौलिये को बाथरूम में ही टंगा रहने देते हैं और फिर बाद में वैसे ही उसको इस्तेमाल करते हैं. ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. वहीं, टूथब्रश के साथ भी ऐसा ही होती है कभी भी खुले में टूथब्रश को नहीं रखना चाहिए,खुल ब्रश में भी कीटाणु चिपक जाते हैं.

ब्यूटी प्रोडक्ट्स रखना

अक्सर महिलाओं की आदत होती है कि वह अपने कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि को बाथरूम में रखना पसंद करती हैं, जबकि ये पूरी तरह से गलत होता है. फेस क्रीम या मॉइश्चराइजर को भी बाथरूम में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि अगर गलती से भी क्रीम खुली रह गई तो क्रीम में बैक्टीरिया सेटल हो सकते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं.इतना ही नहीं अगर आपकी डेलिकेट या बहुत सेंसिटिव स्किन है फिर तो इससे बचना चाहिए.

नेल पेंट्स

लाइट, हीट और मॉइश्चर की उपस्थिति नेल पेंट्स की कंसिस्टेंसी को प्रभावित कर सकती है.अपने नेल पेंट्स को अपने ड्रेसिंग टेबल दराज या अलमारी आदि में ही करना चाहिए. नेट पेंट्स को हमेशा सीधा ही रखना चाहिए.

मेकअप ब्रश

मेकअप प्रोडक्ट्स के ब्रश कीमती होते हैं और उन्हें साफ-सुथरा रखना कितना जरूरी होता है. ब्रश को हमेशा साफ करके ही यूज करना चाहिए. अगर आप धो कर उन्हें सुखाने के बाद बाथरूम में ही रख दे रही हैं, तो आप अपनी मुश्किलें बढ़ा रही हैं. क्योंकि बाथरूम की नमी से पैदा होने वाले काटाणु गीले ब्रश में घुस जाते हैं तो आपको हानि पहुंचाते हैं.

परफ्यूम

हम कितनी महंगी-महंगी परफ्यूम को यूज करते हैं ताकि अच्छी खुशबू से आप खुद को और आस पास के लोगों को प्रभावित कर सकें. लेकिन अगर आप अपनी परफ्यूम को बाथरूम रखते हैं, तो ऐसा गलती से भी ना करें. दरअसल बाथरूम में होने वाली हीट परफ्यूम की खुशबू के साथ खिलवाड़ करती है. बाथरूम पर परफ्यूम की खुशबू उड़ सकती है.

इतना ही नहीं बाथरूम में ज्वैलरी रखने से वह भी काली पड़ जाती है, इसलिए इसको भी नहीं रखना चाहिए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]