वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने महिला दिवस पर दिया संदेश, कहा – महिलाएँ और तकनीक हैं राष्ट्र के भविष्य के दो मज़बूत स्तंभ

वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए महिला दिवस के अवसर पर एक संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि महिला दिवस पर मैं सच्चे दिल से मानता हूँ कि किसी भी राष्ट्र का भविष्य दो मज़बूत स्तंभों पर टिका होता है: तकनीक और महिलाएँ।

अनिल अग्रवाल ने कहा कि यह AI, automation और sustainability का दौर है, और यही दो शक्तियाँ हमें आगे ले जा रही हैं। वेदांता में, हमने हमेशा इस बात को समझने और अपनाने की कोशिश की है। भारी industrial automation से लेकर health तक, हमें हमारे Spark initiative के तहत अलग-अलग इंडस्ट्रीज़ में 61 महिला एंटरप्रेन्योर्स द्वारा संचालित प्रोजेक्ट्स को सपोर्ट करने का अवसर मिला।

https://www.facebook.com/share/15kLVctkA2

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत का भविष्य हमारी महिलाओं द्वारा ही निर्मित होगा। अगर हम इस सफर में एक छोटा सा हिस्सा भी बन सकें, तो इससे बड़ी खुशी और कुछ नहीं। मैं आगे भी ऐसी असाधारण महिला एंटरप्रेन्योर्स को सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हूँ। इस सफर में एक छोटा सा निमित्त बनने से बड़ा सम्मान और कुछ नहीं। हर उस महिला को जो सीमाएँ लांघकर अपने सपनों को साकार कर रही है — हैप्पी वुमन्स डे। आपकी शक्ति से ही हमारी प्रगति है!