BREAKING : पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी,दो आरोपी गिरफ्तार, जानिए टारगेट में कौन से थे इलाके

मुरैना में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया एवं एसडीओपी अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में एसडीओपी अशोक सिंह जादौन को मुखबिर से सूचना मिली की जौटई गांव में अवैध हथियारों की फैक्ट्री संचालित की जा रही है ।

पुलिस ने टीम गठित कर अवैध हथियारों की फैक्ट्री पर दबिश दी तो जौटई गांव में मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के 17 कट्टे, 12 बोर के 3 कट्टे , 32 बोर की 2 पिस्टल एवं 6 बारह बोर के जिंदा राउंड, दो 315 बोर की जिंदा राउंड और इलेक्ट्रॉनिक वेल्डिंग मशीन सहित भारी संख्या में हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये आरोपी इटावा से हथियार लाकर चंबल के किनारे आसपास के एरिया में खपाते थे, अवैध हथियारों का कारोबार अशोक सिंह परिहार कर रहा था । जो कि करीब 6 माह से चल रहा था।जिनकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]