08 नवंबर (वेदांत समाचार)। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वहादान इलाके में सुरक्षा बलों ने टीआरएफ/लश्कर-ए-तैयबा के एक एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर पुलिस और सेना की 3RR और संयुक्त बलों ने तड़के ऐशमुक्कम के वहादान इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. अधिकारी ने ये भी बताया कि तलाशी अभियान के दौरान गंजीपोरा निवासी हाफिज अब्दुल्ला मलिक के रूप में पहचाने गए एक एक्टिव आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से एक पिस्टल और सात राउंड गोलियां भी बरामद हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि वह इस साल 25 सितंबर से एक्टिव था. अधिकारी ने ये भी कहा कि आतंकी से पूछताछ की जा रही है. वह सर्च करने वाली टीम को काट्सू वन में ले गया, जहां सुरक्षा बलों ने मौके से 40 राउंड के साथ एक एके -47, 02 मैगजीन बरामद की हैं.
खाबला जंगल तक बढ़ा सर्च ऑपरेशन
वहीं दूसरी ओर राजौरी को थानामंडी से जोड़ने वाली मुख्य सड़क को शनिवार को यातायात के लिए कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया, क्योंकि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की तलाश के लिए अभियान को खाबला जंगल तक बढ़ा दिया है. पुंछ जिले के सुरनकोट और मेंढर जंगल तथा राजौरी जिले के थानामंडी में आतंकवाद रोधी अभियान जारी है.
आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान
अधिकारियों ने बताया कि जब पुंछ-राजौरी के वन क्षेत्र में आतंकवादियों को पकड़ने का अभियान चल रहा था, सुरक्षा बलों को शनिवार तड़के मुगल रोड से लगे खाबला के विशाल वन क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि खाबला के वन क्षेत्र में सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया, लेकिन संदिग्ध आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर राजौरी-थानामंडी मार्ग पर यातायात को ऐहतियाती तौर पर रोक दिया गया.
[metaslider id="347522"]