राईस मील में रायपुर पुलिस का छापा, 4 लाख 50 हजार नकदी के साथ 14 जुआरी गिरफ्तार

रायपुर। पुलिस ने थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत किसान राईस मील परिसर में जुआ खेलते 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी, कि थाना नेवरा क्षेत्रांतर्गत किसान राईस मील परिसर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अंजली गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी नेवरा को जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी नेवरा के नेतृत्व में थाना नेवरा पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए उक्त स्थान में जाकर देखने पर पाया गया कि कुछ व्यक्ति ताश पत्ती में रकम का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर ताश पत्ती से जुआ खेलते कुल 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर जुआरियों के कब्जे से नगदी 4,50,800/- रूपये एवं ताश पत्ती जप्त किया जाकर जुआरियों के विरूद्ध थाना नेवरा में अपराध क्रमांक 438/21 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। रायपुर पुलिस का जुआ के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी

(01) मनीष सोनी पिता बनवारी लाल सोनी उम्र-38 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 14 नेवरा रायपुर।

(02) अनिल गांधी पिता स्व. लक्ष्मीनारायण गांधी उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्र.11 नेवरा रायपुर।

(03) रोशन शर्मा पिता संतोष शर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड क्र.14 नेवरा रायपुर।

(04) खिलेश्वर पिता देवदास काठले उम्र 27 वर्ष साकिन वार्ड क्र.03 तिल्दा रायपुर।

(05) जितेन्द्र पिता स्व. श्री फूलचंद अग्रवाल उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्र.12 नेवरा रायपुर।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]