मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने बड़े आंदोलन में छह सौ लोग शहीद हुए लेकिन दिल्ली के नेताओं ने कोई शोक संदेश नहीं भेजा। मलिक ने आज यहां एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला जिसमें 600 लोग शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि कुतिया भी मरती है तो दिल्ली के नेताओं का शोक संदेश जाता है लेकिन किसानों का प्रस्ताव लोकसभा में पास नहीं हुआ।
मलिक ने साफ कहा कि वह दिल्ली के उन दो-तीन लोगों की इच्छा के खिलाफ बोल रहे हैं जिन्होंने उन्हें राज्यपाल बनाया है और जब वह कहेंगे तो वह तुरंत पद से हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि मलिक ने आगे कहा कि इस समय किसानों का मुद्दा है, मैं कुछ कहूंगा तो विवाद होता है। ये अखबार वाले ऐसा कर देते हैं कि मैं दो हफ्ते तक इंतजार करता हूं कि दिल्ली से कोई टेलिफोन तो नहीं आएगा। हालांकि राज्यपाल को हटाया नहीं जा सकता है लेकिन मेरे जो शुभचिंतक है, कहते हैं कि ये कुछ बोले और हटे।
[metaslider id="347522"]