स्प्रिट मिलाकर तैयार हो रही थी जहरीली शराब! पुलिस ने 50 जगहों पर मारी रेड; 19 आरोपी गिरफ्तार,

बिहार 6 नवम्बर (वेदांत समाचार)। जहरीली शराब पीने से लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में बीते 2 दिन में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई. ये घटनाएं बिहार में शराब बंदी के दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं. वहीं, बीते 15 दिन में प्रदेश में 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं, इन घटनाओं पर राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने सख्ती दिखाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए है.

दरअसल, ये मातम बिहार में सुशासन पर सवाल उठा रहा है. सवाल ये है कि जब बिहार में शराबबंदी है, जब बिहार की सरकार ने आम लोगों की सेहत का हवाला देकर सूबे में शराब की बिक्री पर रोक लगा दी थी तब बिहार में लोग जहरीली और अवैध शराब की वजह से क्यों मर रहे हैं. सवाल ये भी है कि आखिर बिहार की सरकार शराब के अवैध कारोबार पर क्यों लगाम नहीं लगा पा रही है.

वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने बीते शुक्रवार को जहरीली शराब से हो रहीं मौतों को लेकर हाई लेवल बैठक बुलाई. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को हाल ही में हुई जहरीली शराब की घटनाओं के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को दोषी अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

गोपालगंज में 50 से ज्यादा जगहों पर रेड

बता दें कि गोपालगंज जिले के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 11 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि अभी तक जो सबूत समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया है. फिलहाल मृतक लोगों की FSL रिपोर्ट आने के बाद हम सही जानकारी बता पाएंगे. लोगों के बयान के आधार पर मौतें जहरीली शराब से हुई हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है.

19 लोग गिरफ्तार, 6 वाहन जब्त

वहीं, गोपालगंज जिले के पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों से जिले में जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसमें 50 से ज्यादा जगहों पर दबिश डाली गई है, जिसमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 270 लीटर देशी शराब बरामद हुई. इसके साथ ही 6 वाहनों को भी जब्त किया गया है.

इस मामले में आनंद कुमार ने कहा, फिलहाल मामले की जांच में अगर किसी भी पुलिस की लापरवाही सामने आएगी तो हम उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. हालांकि अभी तक 3 लोग की गिरफ्तारी हुई है और इसमें जितने भी लोग शामिल है उन्हें जल्द ही पुलिस टीम गिरफ्तार कर लेगी.

जहरीली शराब से इस साल 100 से ज्यादा लोगों की मौत

गौरतलब है कि सुशासन वाली सरकार बिहार में लोगों को वैट घटाकर डीजल और पेट्रोल के दाम घटाने की वाहवाही लूट रही थी, तभी गोपालगंज और पटना में सुशासन की नाक के नीचे शराब माफिया मौत बांट रहा था. शराब माफिया के लालच और पुलिस की लापरवाही ने कई घरों में अंधेरा कर दिया. कई अभी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. बिहार में जहरीली शराब ने इसी साल 100 से ज्यादा लोगों की जान ली है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]