वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, स्थानीय कुम्हारों के द्वारा बनाए गोबर/मिट्टी के दीयो को खरीदने पहुंचे मार्केट

▪️ माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन की अपील पर स्थानीय कुम्हारों/दुकानदारों से मिट्टी से जुड़े सामान खरीद दिवाली मना कर गोबर/मिट्टी के दीए जलाने का दिये संदेश।

▪️ स्थानीय दुकानदारों से चर्चा कर, लिया मार्केट का जायजा।

दुर्ग 3 नवंबर (वेदांत समाचार) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बीएन मीणा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल की स्थानीय विक्रेताओं, कुम्हारों से मिट्टी से जुड़े सामानों की अपील पर इंदिरा मार्केट दुर्ग स्थित बाजार में पहुंचकर स्थानीय विक्रेताओं, कुम्हारों का मनोबल बढ़ाकर उनसे गोबर/मिट्टी के दिए खरीदें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग ने इंदिरा मार्केट दुर्ग का जायजा लिया और स्थानीय दुकानदारों से चर्चा भी की। वहां स्थित महिलाओं के द्वारा बेचे जा रहे गोबर/मिट्टी के दीए को खरीद कर स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़ाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात कविलाश टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती मीता पवार, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेंद्र यादव, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम विश्वास चंद्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेंद्र पटेल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक रक्षित निरीक्षक नीलेश द्विवेदी सहित थाना प्रभारी दुर्ग, मोहन नगर, पुलगांव के द्वारा भी स्थानीय दुकानदारों से मिट्टी/गोबर के लिए खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाया।