02 नवंबर (वेदांत समाचार) बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के नतीजे 15 नवंबर से पहले जारी होने की संभावना है। पिछले दिनाें इसके मॉडल आंसर जारी किए गए थे। इस पर दावा-आपत्ति के लिए मंगलवार, 2 नवंबर आखिरी तारीख है। काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी इस महीने शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों का कहना है कि नतीजे आने के कुछ दिन बाद प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी।
इसके लिए तैयारी की जा रही है। बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा व्यापमं से 10 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 24751 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया गया था। तब बीएससी नर्सिंग की सीटें बारहवीं के नंबरों के आधार पर बांटी गई थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों व्यापमं से एमएससी नर्सिंग व पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गई। इसके मॉडल आंसर जल्द जारी होंगे।
बीए,बीएड के नतीजे भी जल्द
व्यापमं से 10 अक्टूबर को ही बीए.बीएड और बीएससी.बीएड की प्रवेश परीक्षा भी आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 3765 छात्र शामिल हुए थे। राज्य में बीए.बीएड और बीएससी.बीएड की पढ़ाई तीन कॉलेजों में है। इसकी यहां 200 सीटें हैं। पिछले दिनों मॉडल आंसर जारी किए गए थे। इस पर दावा-आपत्ति के लिए 2 नवंबर की शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसके नतीजे भी 15 से पहले जारी होने की संभावना है। इसकी काउंसिलिंग भी इस माह शुरू हो सकती है।
[metaslider id="347522"]