कोरबा 07 मार्च 2025 – नगर पालिक निगम कोरबा के शेष 12 नवनिर्वाचित पार्षद जिन्होने 03 मार्च को शपथ ग्रहण नहीं की थी, उन सभी ने आज शपथ ग्रहण की। कलेक्ट्रेट में कलेक्टर अजीत वसंत ने इन सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण कराई, इस मौके पर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय भी उपस्थित थे।
यहॉं उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों द्वारा विगत 03 मार्च को सीएसईबी ग्राउण्ड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण की गई थी, किन्तु 12 पार्षदों ने उस दिन शपथ ग्रहण नहीं की थी। इन सभी शेष 12 पार्षदों ने कलेक्टर कार्यालय में शपथ ग्रहण की, शपथ ग्रहण के अवसर पर आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के साथ ही अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी, श्रीमती सपना चौहान, निगम सचिव रामेश्वर सिंह कंवर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

आज इन पार्षदों ने की शपथ ग्रहण
आज जिन नवनिर्वाचित पार्षदों ने शपथ ग्रहण की, उनमें मुकेश राठौर, रवि सिंह चंदेल, श्रीमती प्रेमलता बंजारे, सुभाष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, अनुज जायसवाल, डॉ.गोपाल, नारायण कुर्रे, कृपाराम साहू, बद्रीकिरण, श्रीमती गीता गभेल, श्रीमती अयोध्याबाई कंवर शामिल हैं।