ठंड का इंतजार, खुद ब खुद खत्म हो जाएगा डेंगू..

बिलासपुर 1 नवम्बर ( वेदांत समाचार ) डेंगू को खत्म करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग को मौसम से आस है। अधिकारी मौसम बदलने का इंतजार कर रहे हैं। मलेरिया विभाग के मुताबिक ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू के मच्छर व लार्वा मर जाते हैं, ऐसे में अपने आप ही डेंगू नियंत्रण में आ जाएगा।

हर साल जुलाई से लेकर सितंबर तक डेंगू के मरीज मिलते हैं।

इन महीनों को डेंगू व मलेरिया के लिए संवेदनशील माना जाता है, लेकिन इस बार नवंबर महीने आ गया है और अभी भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। वहीं अब मलेरिया विभाग का कहना है कि अब डेंगू के खत्म होने का समय आ गया है। क्योंकि जैसे ही मौसम ठंडा होता है वैसे ही डेंगू के मच्छर के साथ उनके लार्वा मरने लगते हैं।

क्योंकि ठंड नहीं सह पाते हैं। लेकिन दिक्कत यह है कि अभी तक ठंड पड़ना चालू नहीं हुआ है, ऐसे में अब अधिकारी मौसम बदलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन विभाग की किस्मत खराब चल रही है कि अभी भी ठंड को आने में कुछ दिन शेष है। ऐसे में अधिकारी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कही इस दौरान डेंगू के मामले न बढ़ जाए। इसी वजह से खानापूर्ती ही सही पर नियंत्रण के लिए एन्टी लार्वा का छिड़काव हो जा रहा है।

हर दिन अपडेट करने की हिदायत

जिला मलेरिया अधिकारी डाक्टर अनिल श्रीवास्तव ने एक बार फिर लापरवाही करने वाले निजी अस्पतालों को साफ किया है कि वे हर दिन डेंगू व मलेरिया को लेकर अपडेट करें। यदि जानकारी नहीं देते हैं और उनके अस्पताल में मरीज मिल जाते हैं तो स्वास्थ्य विभाग को कड़े कदम उठाने बाध्य होना पड़ेगा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]