न्यायालय ने सजा सुनाई:फर्जी कागजात से एसईसीएल में 35 साल नाैकरी, 3 साल सजा

कोरबा , फर्जी कागजात बनाकर मूल भू-विस्थापित की जगह 35 साल तक एसईसीएल में नाैकरी करने के मामले में दाेष सिद्ध हाेने पर न्यायालय ने दाेषी काे 3 साल की सजा सुनाई है। मामला कटघाेरा के जेएमएफसी काेर्ट में चल रहा था। कटघाेरा काेर्ट के अभियाेजन अधिकारी नंदकुमार पटेल ने बताया गेवरा बस्ती (कुसमुंडा) निवासी परदेशी राम सारथी (54) के खिलाफ कागजात में कूटरचना कर फर्जीवाड़ा करते हुए एसईसीएल में नाैकरी करने का मामला दर्ज था।

परदेशी ने 1981 में भू-विस्थापित राधेश्याम काले की जगह सुराकछार-बलगी उपक्षेत्र में नाैकरी हासिल की थी। परदेशी ने कागजात में खुद काे राधेश्याम बताया था। 35 साल तक परदेशी ने एसईसीएल में नाैकरी की, जबकि दूसरी ओर मूल भू-विस्थापित राधेश्याम भटकता रहा। मामला कटघाेरा जेएमएफसी काेर्ट में चला। अभियाेजन अधिकारी नंदकुमार पटेल के मुताबिक शासन की ओर से उन्हाेंने पैरवी करते हुए कागजात के साक्ष्य पेश किए। मामले की सुनवाई के दाैरान परदेशी के खिलाफ दाेष सिद्ध हो गया। इसपर काेर्ट की मजिस्ट्रेट नेहा उसेंडी ने दाेषी परदेशी राम काे सजा सुनाई, इसमें 3 वर्ष, धारा 419 में 2 वर्ष, धारा 468 में 3 वर्ष और धारा 471 में 3 वर्ष की सजा दी गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]