टमाटर 10 रुपये और हुआ सस्ता, आलू-लौकी का भाव एक

बिलासपुर 29 अक्टूबर (वेदांत समाचार) हरी साग सब्जियों का भाव अब धीरे धीरे उतरने लगा है। टमाटर 50 रुपये से 40 रुपये प्रतिकिलो पर आ गया है। जबकि आलू व लौकी 25-25 रुपये किलो बिक रहा है। बिलासपुर के चिल्हर बाजार में बरबट्टी, बींस,भिंडी, बैगन,परवल अब भी महंगा है।शुक्रवार की सुबह थोक मंडी तिफरा में सब्जियों का भाव खुला। थोक में जहां रेट 20 से 30 फीसद सस्ता बिक रहा था तो वहीं स्थानीय चिल्हर बाजार में आलू सबसे सस्ता 20 से 25 रुपये किलो बिका।

ब्रहस्पति बाजार, गोल बाजारा, रेलवे बुधवारी बाजार में टमाटर, बींस, भिंडी, करेला, सेमी सहित सभी सब्जियों के दाम में तेजी बरकरार है। चिल्हार सब्जी विक्रेता दीपक कुमार का कहना है कि बिलासपुर में टमाटर और लालभाजी सहित 10 प्रमुख सब्जियों का दाम 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो है।मिर्ची, गाजर, अदरक फूल गोभी का रेट भी कम नहीं हो रहा है।

गृहणी पायल की मानें तो टमाटर का भाव जब 70 रुपये पहुंच गया था तब घर में सास का उपयोग करने लगे थे लेकिन अब रेट कम होने के बाद वापस टमाटर खरीद रहे हैं। उम्मीद से सब्जियों का रेट अब भी अधिक है। तोरवा निवासी गृहणी पुष्पा मोहंती का कहना है कि वर्तमान समय में सब्जियों से अच्छा बेसन या अन्य चीजें है।

सुक्सा भी एक अच्छा विकल्प है। मिर्ची, धनिया का भाव इतना अधिक है कि ऐसा लगता है मानों को जेवर खरीद रहे हैं। गृहणी शारदा ने कहा कि दीपावली के बाद अक्सर सब्जियों का रेट कम हो जाता है। इसी का इंतजार कर रहे हैं।

सब्जी भाजी आज का भाव

टमाटर-40

बीन्स-80बैगन-40भिन्डी-50कच्चा केला-40करेला-35देसी कोचई-40कुम्हड़ा-20लाल भाजी-50मुनगा-140लौकी-25मोटी मिर्च-50परवल-50पत्ता गोभी-25देसी फूल गोभी-40

सेमी-80शिमला-150तोरई-40अदरक-50लहसुन-110धनिया-110मिर्ची-60गाजर-50मूली-50आलू-25

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]