Vedant Samachar

कोरबा में दिनदहाड़े उठाईगिरी : पीडीएस ट्रांसपोर्टर से 1.5 लाख की लूट, मौके पर पहुंची पुलिस…

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा, 07 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले में मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया। पीडीएस ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र शर्मा की कार का शीशा तोड़कर बदमाश 1.5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। बताया जा रहा है कि तुलसी नगर निवासी शैलेंद्र शर्मा बुधवार को टीपी नगर स्थित IDBI बैंक से 2 लाख रुपये निकालकर निकले थे। उन्होंने निहारिका स्थित एक व्यापारी को 50,000 रुपये दिए, जबकि बाकी 1.5 लाख रुपये उन्होंने कार की डिग्गी में रख दिए।

जैसे ही वह मानिकपुर चौकी क्षेत्र के बुधवारी मुख्य मार्ग पर पहुंचे, दो नकाबपोश बदमाशों ने कार का शीशा तोड़ा और रकम लेकर फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास के लोग कुछ समझ ही नहीं पाए।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने तत्काल सिविल लाइन टीआई को मौके पर भेजा। यहां मानिकपुर और सीएसईबी चौकी पुलिस मौके भी पहुंची और जांच शुरू कर दी। शहर से बाहर जाने वाले सभी सड़कों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

दिनदहाड़े इस लूट की वारदात ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

Share This Article