Vedant Samachar

CG BREAKING:शराब घोटाले मामले में अनवर-टुटेजा को लगा झटका, एपी त्रिपाठी को मिली जमानत…

Vedant Samachar
1 Min Read

रायपुर,07मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ के 2 हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मुख्य आरोपी अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जबकि अन्य आरोपी अरुणपति त्रिपाठी, दिलीप पांडे और अन्य को जमानत दे दी गई है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अभय ओखा की बेंच ने आज सुनवाई के दौरान अरुणपति त्रिपाठी और अन्य आरोपियों को 10 अप्रैल को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। हालांकि, अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा को जमानत नहीं मिली। अनवर ढेबर पर फर्जी मेडिकल रिपोर्ट और अन्य गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके कारण उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई।

वहीं, अनिल टुटेजा अन्य मामलों में भी संलिप्त पाए गए हैं, जिस वजह से उनकी जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई। यह फैसला आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) द्वारा दर्ज मामले में आया है। शराब घोटाले के सिंडिकेट को लेकर यह मामला काफी चर्चा में रहा है। आरोपियों को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं और उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

Share This Article