दुर्ग पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, सब्जी कैरेट में छिपाकर उड़ीसा से लाई गई गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गांजा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही 51 किलो गांजे की खेप सहित एक बोलेरों पीकप वाहन जप्त नशे के 04 सौदागर गिरफ्तार अंजोरा पुलिस एवं सिविल टीम की तत्परता से की गई बड़ी कार्यवाई ” जीरो टालरेंस ” की नीति के नशे के विरूद्ध पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तारतम्य में प्रत्येक थाना प्रभारी एवं राजपत्रित अधिकारियों को दिये गये निर्देश के परिपालन में दुर्ग पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । बाहरी राज्यों से तस्करी करके मादक पदार्थ गांजा छ.ग. में खपाने वालों के धरपकड़ के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते पूर्व में पकड़े गये तस्करों एवं उनके साथियों के पीछे सिविल टीम के कर्मचारियों एवं विश्वस्त मुखबीरों को लगाया गया ।

लगाये गये विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला कि रायपुर तरफ से एक पीकप बोलेरो सफेद रंग की प्लास्टिक कैरेट के बीच में गांजा छुपाकर ला रहे हैं सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर अति पुलिस अधीक्षक महोदय ( शहर ) एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन में मुखबीर द्वारा बताये सफेद बोलेरों पीकप को पकड़ने के लिये थाना पुलगांव व चौकी अंजोरा के साथ सिविल टीम की एक संयुक्त टीम बनाया गया टीम द्वारा सब्जी कैरेट वाली सफेद बोलेरो को चिन्हित कर पीछा किया जाकर राजनांदगांव रोड रसमड़ा चौक के पास सी.जी. 07 सी . ए . 7641 नंबर की सफेद पीकप बोलेरों को रोका गया जिसमें चार लोग बैठे थे जो भागने का असफल प्रयास किये अंततः बादल सिंह उर्फ लल्लन सिंह , दीपक साहू , अमित कुमार सिंह शाकीब चौधरी पकड़े गयें । बोलेरो की तलासी लेने पर सब्जी की 53 खाली प्लास्टिक कैरेट के बीच 07 कैरेट में करीब 51 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 4 लाख 8 हजार रूपये तथा एक पुरानी बोलेरो पीकप सीजी 07 सीए 7641 कीमती 05 लाख 53 नग खाली प्लास्टिक कैरेट , जुमला कीमती 09 लाख 08 हजार को विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध 20 ( ख ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर चौकी अंजोरा थाना पुलगांव द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुलगांव नरेश पटेल , उनि प्रमोद श्रीवास्तव , सउनि डी.एस. राजपूत , प्र . आर . तुलसी बिझेकर , संतोष पांड , संतोष मिश्रा , आर . गोविंद साहू , संतोष सोनी , ऋषि यादव , राजकुमार दलाई सैनिक झरना एवं सिविल टीम सउनि पूर्ण बहादुर थापा आर . सजीव ओझा पन्ने लाल , अनूप शर्मा , राजकुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही । क . धारा नाम पता आरोपी 0/21 20 ( ख ) एन.डी.पी. एस . एक्ट 47 % वार्ड नंबर 08 म.न. 371 एम.पी. हाउसिंग बोर्ड कोहका भिलाई थाना चौकी स्मृतिनर थाना सुपेला जिला दुर्ग ( छ.ग. ) मशरूका 51 किलो गाजा कीमती 04 लाख 08 हजार रुपये लगभग।

गिरफ्तार आरोपी –

1. बादल सिंह उर्फ लल्लन सिंह पिता हरिंदर सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन पानी टंकी दुर्गा मंदिर के पास कोहका हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग घटना

2. दीपक साहू पिता खेमचंद साहू उम्र 23 वर्ष साकिन ब्लाक नंबर बी / म.न. 17 अटल आवास जामुल थाना के पीछे वाहन जामुल भिलाई जिला दुर्ग ( छ.ग. ) में प्रयुक्त एक बोलेरो पीकप सी.जी. 07

3.अमित कुमार सिंह पिता सिद्धनाथ सिंह उम्र 35 वर्ष साकिन सी.ए. 7641 कीमती ग्राम अनाइठ थाना नवदा जिला भोजपुर बिहार वर्तमान 05 लाख रूपये पता म.न. 192 अटल आवास जामुल थाना के पीछे जुमला कीमती 09 जामुल भिलाई जिला दुर्ग ( छ.ग. ) लाख 08 हजार रूपये

4. शाकीब चौधरी पिता शगीर अहमद उम्र 40 वर्ष :

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]