राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने रवाना हुए फिलिस्तानी

ऊर्जा और तालमेल के संगम ‘दाबके‘ नृत्य का करेंगे प्रदर्शन

रायपुर 25 oct (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में भाग लेने के लिए अलग-अलग देशों से कला समूहों का आना शुरू हो गया है। इसी सिलसिले में फिलीस्तीन से अवतार सांस्कृतिक केन्द्र के दाबके कला समूह भी भारत के लिए रवाना हो रहेे हैं। इस संबंध में फिलीस्तीन के रामल्ला शहर में स्थापित भारत के प्रतिनिधि कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है। भारत के प्रतिनिधिमंडल ने फिलीस्तीन से छत्तीसगढ़ आ रहे अवतार सांस्कृतिक केन्द्र के दाबके समूह से मिलकर उनका स्वागत किया। यह समूह फिलीस्तीन का प्रतिनिधित्व करते हुए आदिवासी नृत्य महोत्सव में पारंपरिक दाबके नृत्य का प्रदर्शन करेगा। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 7 देशों के नर्तक दल सहित देश के 27 राज्यों तथा 6 केन्द्र शासित प्रदेशों के 59 आदिवासी नर्तक दल शामिल हो रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]