जयपुर,07मार्च 2025 । देश के नामी कवि और कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में तीन दिवसीय कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई।
इस शाही शादी में वर-वधू पक्ष के निकट परिवारों के सदस्य ही उपस्थित रहे। यह लीला पैलेस में इस साल की पहली सेलिब्रिटी वेडिंग थी।
शादी समारोह के पहले दिन सागर भाटिया और दूसरे दिन सोनू निगम ने लगभग तीन घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी। तीसरे दिन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर मौजूद रहे और उन्होंने भी अपने गीतों द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया। पिछले कुछ दिनों से उनकी बिटिया की शादी सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है।
रिसेप्शन में प्रधानमंत्री से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहे मौजूद
पूरे कार्यक्रम के मेहमानों के लिए विविध प्रकार के व्यंजनों की जिम्मेदारी विश्वप्रसिद्ध शेफ संजीव कपूर ने संभाली। लग्जरी होटल में तीन दिवसीय विवाह समारोह के बाद 5 मार्च को दिल्ली के अशोका होटल में वर-वधू आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनकी कैबिनेट सहित लगभग हर क्षेत्र के सभी बड़े दिग्गजों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में सभी दलों के राजनेता उपस्थित थे। वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए राजनीति जगत से पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित कई केन्द्रीय मंत्री व दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रीगण भी उपस्थित रहे।