छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप स्कीम में हिस्सा लेने का सुनहरा अवसर है। शासकीय पॉलीटेक्निक के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार पीएम इंटर्नशिप स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट www.pminternship.mca.gov.in में 12 मार्च तक अपना पंजीयन कर सकते हैं।
इंटर्नशिप के लिए प्रतिमाह 5000 रुपए का स्टाइपेंड
इस स्कीम के तहत दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष है वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि स्कीम के तहत चयनित उम्मीदवारों को 6000 रूपए का एक मुस्त ग्रांट तथा 12 महीने तक इंटर्नशिप के लिए प्रतिमाह 5000 रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
योजना का उद्देश्य
योजना का उद्देश्य युवाओं के कैरियर को शुरुआती दौर पर आगे बढ़ाना है, ऐसे में इंटर्नशिप के साथ उम्मीदवार अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ा सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करना और उन्हें देश के आर्थिक विकास में योगदान करने के लिए सशक्त बनाना है। स्कीम संबंधी अधिक जानकारी के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।
PM Internship 2025 में अप्लाई कैसे करें?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताई आसान सी प्रक्रिया देख सकते हैं।
सबसे पहले इच्छुक PMIS की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
अब होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी प्रदान कर रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान बनाए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
पोर्टल पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक कॉपी सुरक्षित रखें।