24 अक्टूबर को इंटक द्वारा प्रदेश स्तरीय विशाल श्रमिक सम्मेलन स्थगित

रायपुर 24 अक्टूबर (वेदांत समाचार) राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) छतीसगढ़ दीपक दुबे ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 24 अक्टूबर इंटक द्धारा प्रदेश स्तरीय विशाल श्रमिक सम्मेलन इंटक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद मंत्री श्री चन्द्रशेखर दुबे ददई बाबा को आना था किंतु किसी कारण वश श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दीपावली के बाद समय निर्धारित करने की निर्देश दिए अतः कल के कार्यक्रम को स्थगित किया गया है जल्द ही इंटक प्रदेश कार्यकारणी की बैठक कर दीपावली के बाद कि समय निर्धारित की जाएगी प्रदेश स्तरीय श्रमिक मजदूर महासम्मेलन की तैयारी में विगत माह से सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी लगे हुवे है 25 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक कार्यक्रम की तैयारी में इंटक अध्यक्ष एवं युवा,महिला, असंगठित इंटक के अध्यक्ष प्रदेश पदाधिकारी बस्तर के दौरा करेंगे जहा हर जिला में इंटक पदाधिकारीयो की बैठक लेकर संगठन को मजबूत की जाएगी।


छत्तीसगढ़ इंटक द्वारा आयोजित विशाल श्रमिक मजदूर महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे श्रमिक सम्मेलन में एसईसीएल,एनटीपीसी,सीएसबी,भिलाई स्टील प्लांट , एनएमडीसी,बाल्को एलुमिनियम प्लांट सहित प्राइवेट सेक्टर के स्टील, पावर एवं खनन छेत्र में कार्यरत श्रमिक शकर कारखाना के श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी भाग लेंगे साथ ही एफसीआई, वेयरहाउस के हमाल ,बिजली विभाग के मेंटेनेंस ठेका श्रमिक – सब स्टेशन के कर्मचारी, प्रायवेट हास्पिटल के कर्मचारी व सरकार के 102 एवं 108 में कार्यरत कर्मचारी, स्कूल के कर्मचारी व असंगठित छेत्र में कार्यरत श्रमिक ,बड़े छोटे वाहन चालक साथी हजारो की संख्या में सामिल होंगे जिसके लिए इंटक प्रदेश पदाधिकारी लगातार श्रमिक मजदूर साथियों और विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं ।